रामगढ़, सितम्बर 21 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। तीन दिवसीय खेलो झारखंड फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 के अंतर्गत दूसरे दिन राज्य भर से रामगढ़ आए टीमों ने जमकर पसीना बहाते हुए अपना दमदार खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंडर 19 बालक वर्ग में रांची, बोकारो, गुमला व सरायकेला के टीमों ने क्रमशः गोड्डा, रामगढ़, साहेबगंज, गिरिडीह जिले की टीम को पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। वहीं अंडर 19 बालिका वर्ग में हजारीबाग ने गुमला को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। इससे पूर्व जिला मैदान, डीएवी रजरप्पा फुटबॉल मैदान, रामगढ़ छावनी मैदान व राधा गोविंद विवि मैदान में झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद रामगढ़ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ने सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर गेंद को किक मारकर खेल की शुभारंभ किया। मौके पर रजरप्पा ...