महोबा, नवम्बर 19 -- कुलपहाड़,संवाददाता। दो दिवसीय जिला स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज क्रिश्चियन स्कूल में किया गया। एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में भी बुंदेलखंड का नाम रोशन हो रहा है। मंगलवार को क्रिश्चियन स्कूल के ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन एमएलसी जीतेन्द्र सिंह सेंगर व जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी द्वारा फीता काटकर किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी प्रतिभाएं निखरकर जिले का नाम रोशन कर रही है। सरकार के प्रयास से खेल क्षेत्र में सुधार हो रहा है। इस मौके पर 100 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में जैतपुर के युवराज ने बाजी मारी। कबरई के रवि को दूसरा स्थान हासिल हुआ। बालिका वर्ग में कबरई ब्लाक से रागिनी ने...