रुडकी, अक्टूबर 10 -- हरिद्वार विश्वविद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को अंडर-14 तृतीय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि माटी कला बोर्ड के उपध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने रिबन काटकर किया। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 22 व बालिका वर्ग की 12 टीमों ने भाग लिया। बालक वर्ग में मोंटफोर्ट स्कूल ने पहला, कौशिक पब्लिक स्कूल ने दूसरा, गुडविल पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में गुडविल पब्लिक स्कूल ने पहला, मोंटफोर्ट पब्लिक स्कूल ने दूसरा व पुलिस मार्डन स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। एसोसिएशन के महासचिव चैंपियन सूरज रोड ने कहा कि राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए 15-15 बालक बालिकाओं का चयन किया जा रहा ह...