बलरामपुर, सितम्बर 11 -- बलरामपुर, संवाददाता। एचआरए इंटर कॉलेज उतरौला एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के संयुक्त संयोजन में गुरुवार को जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता उतरौला के एचआरए इंटर कॉलेज कैंपस में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में मॉडर्न इंटर कॉलेज एवं बालिका वर्ग में एचआरए इंटर कॉलेज उतरौला के खिलाड़ी चैंपियन रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में फेडरेशन गेम ऑफ इंडिया एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जनपदीय शतरंज प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसमें जिले के आधा दर्जन विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ क्रीड़ा सचिव मोहम्मद सुहेल एवं एचआरए इंटर कॉलेज के प्रबंधक अंसार अहमद खान ने किया। विद्यालय के प्रबंधक सचिव एवं विभिन्न विद्यालयों से आये हुए सभी व्य...