मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। अहमदाबाद में 16 से 20 अगस्त तक होने वाले जूनियर नेशनल स्विमिंग चैम्पियनशिप के क्वालिफाई के लिए रविवार में रूकमिनी देवी 47वीं बिहार जूनियर स्विमिंग चैम्पियशिप में विभिन्न जिलों के स्विमरों ने अपना दमखम दिखाया। इसमें पटना के स्विमरों का जलवा रहा। बालिका वर्ग के ग्रुप-1 में पटना की कात्यायनी 25 अंक लेकर चैम्पियन बनीं। ग्रुप-2 में पटना की प्रियांशी प्रियम 20 अंक लेकर विजेता बनीं। वहीं, बालक वर्ग में ग्रुप-1 में पटना के मितुल 26 अंक लेकर पहले स्थान पर रहे। ग्रुप-बी में समस्तीपुर के आदर्श सहनी ने पहला स्थान हासिल किया। इससे पहले मुख्य अतिथि सूबे के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआईजी चंदन कुशवाहा व सीआरपीएफ के डीआईजी राकेश कुमार ने एक दिवसीय चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया। मुजफ...