हल्द्वानी, जुलाई 7 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी मिनी स्टेडियम फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर-15 बालक और अंडर-17 बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला गया। बालक वर्ग में भीमताल और बालिका में हल्द्वानी की टीम चैंपियन रही। विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सोमवार को बालक और बालिका वर्ग में अंडर-15 व 17 के मैच हुए। लीग मैच खत्म होने के बाद अंडर-15 बालक वर्ग में फाइनल सैनिक स्कूल भीमताल और हरीश पंवार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बीच खेला गया। जिसमें भीमताल की टीम 2-0 से विजयी रही। रोहित व निर्भय ने एक-एक गोल दागा। वहीं बालिका वर्ग के अंडर-17 फाइनल मुकाबला हल्द्वानी व भीमताल के बीच रहा। जिसमें हल्द्वानी 3-0 से विजयी रही। इशिका व राशी ने विजयी गोल दागे। निर्णायक की भूमिका में बीएस जीना, प्रकाश चंद्र, अमित कांडपाल, नवीन पांडे, हरीश...