सिमडेगा, अगस्त 2 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पाकरटांड़ के सोगड़ा में संत लोयला पर्व के मौके पर बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में जिप सदस्य जोसिमा खाखा उपस्थित थी। प्रतियोगिता के बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में सोगड़ा भीखाटोली ने कड़े संघर्ष के बाद पेनल्टी शूटआउट में 1-0 से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं बालिका वर्ग के फाइनल में सैंडीह की बेटियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सोगड़ा घोयोटोली को 1-0 से पराजित कर जीत अपने नाम की। विजेता एवं उपविजेता टीमों को जोसिमा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर जोसिमा ने कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास का आधार है। सोगड़ा जैसी ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल जैसे खेलों का आयोजन यह साबित करता है कि प्रतिभा केवल शहरों में नहीं...