उन्नाव, दिसम्बर 20 -- उन्नाव। स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव के तीसरे दिन वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें वॉलीबाल सब जूनियर बालक में बीघापुर ने बिछिया को हराकर जीत दर्ज की। विजयी खिलाड़ियों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। खेल महोत्सव के तहत वॉलीबाल सब जूनियर बालक में बीघापुर व बिछिया के बीच मैच खेला गया। पहले सेट में15-10 से बीघापुर ने जीत दर्ज की। दूसरे सेट बीघापुर ने 15-11 से जीत दर्ज कर विजेता बनी। जूनियर बालक में बीघापुर बनाम सदर के बीच खेला गया, जिसमें पहला सेट 25-22 से बीघापुर ने जीता। दूसरा सेट 25-23 से जीतकर बीघापुर विजेता बनी। सीनियर बालक में बिछिया बनाम बांगरमऊ के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें पहला सेट बांगरमऊ ने तथा दूसरा सेट बिछिया ने जीता। तीसरे में सेट में जीत दर्ज कर बिछिया ने खिताब अपने नाम किया।...