पीलीभीत, अक्टूबर 9 -- पीलीभीत। गांधी स्टेडियम में माध्यमिक शिक्षा विभाग की तीन दिवसीय जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हो गया। बालक वर्ग में पब्लिक इंटर कालेज और बालिका वर्ग में वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज की टीम ओवरआल चैंपियन रही। विजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता के संयोजक डॉ.राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में इवेंट्स कराए गए। प्रतियोगिता के सब जूनियर बालक वर्ग में चैंपियनशिप चौधरी उमराव सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मझोला और बालिका वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कालेज पीलीभीत ने जीती। जूनियर बालक वर्ग में पब्लिक इंटर कालेज पूरनपुर और बालिका वर्ग में वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज ने ट्राफी जीती। सीनियर बालक वर्ग में पब्लिक इंटर कालेज पूरनपुर और बालिका...