छपरा, नवम्बर 10 -- बालक वर्ग में सारण को उपविजेता का खिताब बालिका वर्ग में पटना बना उपविजेता 23वीं बिहार राज्य बालक बालिका सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता फोटो 13- महावीर मठ, गोपालपुर महदली चक में आयोजित 23वीं बिहार राज्य बालक बालिका सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में खेलते खिलाड़ी छपरा, हमारे प्रतिनिधि। बिहार राज्य कबड्डी संघ के बैनर तले सारण जिला कबड्डी संघ एवं मां दुर्गा कबड्डी क्लब महदली चक , गोपालपुर के संयुक्त तत्वावधान में महावीर मठ, गोपालपुर महदली चक में आयोजित 23वीं बिहार राज्य बालक बालिका सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में पटना व बालिका वर्ग में सीतामढ़ी की टीम विजेता रही। दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता का बालक वर्ग का पहला सेमीफाइनल मैच सारण और सीतामढ़ी के बीच खेला गया जिसमें सारण ने 52-29 अंक से जीत कर फाइनल...