गाज़ियाबाद, नवम्बर 10 -- गाजियाबाद। एचआरआईटी यूनिवर्सिटी में चल रही 44वीं जूनियर राष्ट्रीय शूटिंग बॉल चैंपियनशिप का सोमवार को समापन किया गया। बालक और बालिका, दोनों वर्ग के फाइनल मुकाबले हुए जिसमें खिलाड़ियों ने जीते के लिए दम लगाया। बालक वर्ग में पंजाब और हरियाणा के बीच फाइनल मैच हुआ जिसमें पंजाब ने बाजी मारकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरियाणा दूसरे और उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा। वहीं बालिका वर्ग में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच फाइनल हुआ जिसमें महाराष्ट्र की टीम विजेता बनी। उत्तर प्रदेश दूसरे और राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा। दोनों वर्ग में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ बालक वर्ग में पंजाब के अरमान मेहता को सर्वश्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ी का खिताब और नगद इनाम दिया गया। ...