बोकारो, अक्टूबर 25 -- बोकारो जिला कबड्डी एसोसिएशन की ओर से तीन दिवसीय 13वीं झारखंड राज्य सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का सूापन शुक्रवार को एमजीएम स्कूल में किया गया। इस तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समपान समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बोकारो हरविन्दर सिंह व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय रेल प्रबंधक बोकारो रेलवे विनीत कुमार व सिटी डीएसपी व जिला खेल पदाधिकारी हेमलता कुमारी बून ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कबड्डी खेल के माध्यम से खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर कई प्रकार के नौकरी पाने में सफल हो रहे हैं। इससे कबड्डी खेल के माध्यम से युवा वर्ग अपना शारीरिक व मानिसंक विकास कर पा रहे हैं। बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल मैच में चतरा की टीम ने हजारीबाग को 21 के मुकाबले 45 अंक से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। दूसरे सेमी फाइनल मैच में धनबाद की ...