बरेली, अक्टूबर 27 -- स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित यूनेक्स सनराईस संजय अग्रवाल स्मारक यूपी अंडर-13 तीन दिवसीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप का रविवार को समापन हो गया। चैम्पियनशिप के तीसरे और अन्तिम दिन सभी इवेन्ट्स के चारों फाइनल मुकाबले शाम 3 बजे से खेले गए, जिसमें बालक और बालिका वर्ग के एकल मुकाबले में कानपुर और नोयडा विजेता रहे। वहीं दोनों वर्गों के युगल मुकाबलों में वाराणसी और जौनपुर के खिलाड़ियों ने खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता का बालक वर्ग एकल का फाइनल मुकाबला कानपुर के शार्दुल खत्री और प्रयागराज के शिवेश गुप्ता के बीच खेला गया। जिसमें दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इसमें शार्दुल खत्री ने 21-18, 18-21 और 21-18 से जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया। इसके साथ बालिका वर्ग एकल का फाइनल मुकाबला नोयडा की वान्या चौधरी और मेरठ की गर्वि...