हरिद्वार, जुलाई 2 -- प्रथम युवा अंडर-18 राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में बालक वर्ग में चंडीगढ़ और बालिका वर्ग में हरियाणा ने शानदार जीत दर्ज कर राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। बालक वर्ग के फाइनल में चंडीगढ़ ने हरियाणा को 43-42 के स्कोर से हराया। इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल में हरियाणा की टीम ने गोवा को 37-26 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में चंडीगढ़ ने साई की टीम को 39-32 से हराया। बालिका वर्ग के फाइनल में हरियाणा ने राजस्थान को 39-34 से पराजित किया। बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में राजस्थान ने तमिलनाडु को 42-32 से हराया। दूसरे मुकाबले में हरियाणा ने साई को 33-28 के अंतर से हराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...