मुरादाबाद, मई 22 -- जिला स्तरीय खोखा प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में गुरुवार को बालक 14 आयु और 19 आयु वर्ग में ग्रीन मिडाेज स्कूल की टीम विजेता बनी। वहीं बालिका के 19 आयु वर्ग में सेंट मीरा अकादमी काशीराम की टीम ने जीत हासिल की। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड भी ग्रीन मिडोज के रुद्राक्ष शर्मा और वेदांत नेगी ने अपने नाम किया। जिला खोखो संघ मुरादाबाद द्वारा सेंट मीरा अकादमी में आयाेजित दो दिवसीय प्रतियाेगिता का गुरुवार को समापन हुआ। पहला फाइनल मुकाबला बालिका 14 आयु वर्ग में सीएनएस एकेडमी और ग्रीन मिडोज स्कूल के बीच हुआ। जिसमें सीएनएस एकेडमी ने जीत हासिल की। वहीं बालिका के 19 आयु वर्ग का फाइनल मुकाबला सेंट मीरा अकादमी और ग्रीन मिडोज स्कूल के बीच हुआ। जिसमें सेंट मीरा अकादमी ने जोरदार जीत हासिल की। बालक के 19 आयु वर्ग का फाइनल मुकाबला ग्रीन म...