सीतामढ़ी, जून 13 -- सीतामढ़ी, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। एसआरके गोयनका कॉलेज के स्थापना के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित पांच दिवसी खेल महोत्सव के दूसरे दिन गुरूवार को कबड्डी, बैडमिंटन व दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। कबड्डी बालक वर्ग में रीगा के रेवासी व गोयनका कॉलेज के छात्रों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें गोयनका कॉलेज की टीम ने 10 अंकों से जीत दर्ज की। वहीं बालिका वर्ग में आरएसएस महिला कॉलेज और एसआरकेजी कॉलेज के बीच प्रतियोगिता हुई। जिसमें महिला कॉलेज की टीम 18 अंकों से विजय प्राप्त की।इसी तरह बैडमिंटन प्रतियोगिता में शीतल ऋषभ,अर्पिता,मुन्नी ने जीत दर्ज की। बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता में सचिन ने बाजी मारी, तो बालिका वर्ग ...