मिर्जापुर, अक्टूबर 18 -- जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय देवकली इंटर कालेज के खेल मैदान पर शनिवार को बेसिक विद्यालयों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीएचसी प्रभारी डा.राजन सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बालक वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय भुइली न्याय पंचायत एवं बालिका वर्ग में बरईपुर न्याय पंचायत प्रथम स्थान पर रहा। पूर्व माध्यमिक बालक वर्ग की कब्बड्डी में मदारपुर डकही न्याय पंचायत एवं बालिका वर्ग में भुइली न्याय पंचायत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक बालक वर्ग के 50 मीटर दौड़ में प्रियांशु कंपोजिट विद्यालय बियरही,100 एवं 400 मीटर दौड़ में आदित्य बियरही एवं बालिका 50 मीटर दौड़ में सीता पटेल फत्तेपुर,100 एवं 400 मीटर दौड़ में अंशिका गौतम पीएस कु...