सीवान, अक्टूबर 31 -- जीरादेई, एक संवाददाता। प्रखंड के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय जीरादेई में प्रमंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बालक-बालिका सब जूनियर कबड्डी टीम के चयन शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। शिविर में बालक व बालिका वर्ग में सिसवन, रघुनाथपुर, आंदर, असांव, महाराजगंज, बसंतपुर, जनता बाज़ार, नौतन व गुठनी समेत जिले भर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। शिविर में बालक-बालिका दोनों वर्ग के टीमों का चयन किया गया। प्रतियोगिता में चयनकर्ता के रूप में सभापति मनोरंजन सिंह के अलावा, खेल शिक्षक अंकित कुमार सिंह, कोच सूरज गोंड, मिथुन माली, रंजन चौरसिया व शिबू खातून थे। शिविर में बालक वर्ग में कप्तान अरुण के अलावा अंकित, लक्की, जीतू, शशांक, अविनाश, बिट्टू, शिवम,रजनीश, जितेन्द्र, विकाश, हिमेश, सुंदरम, प्रदीप, राहुल, गौरव, अभिषेक, ऋतिक...