साहिबगंज, अप्रैल 10 -- बालक वर्ग में अनुराग व बालिका वर्ग में रिमझिम विजेता साहिबगंज। जिला स्तरीय टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार से स्थानीय फूलों झानो इनडोर स्टेडियम में शुरू हुआ। उदघाटन डीडीसी सतीश चंद्र ने किया। टूर्नामेंट में सेंट जेवियर्स, जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्रीय विद्यालय सेंट जोसेफ स्कूल के खिलाड़ी तथा स्थानीय खिलाड़ियों ने भाग लिया। सचिव शजयकृष्ण शर्मा ने बताया कि आज ही टूर्नामेंट का फाइनल में बालक वर्ग में अनुराग सिंह विजेता, वीर प्रताप उप विजेता, तीसरे स्थान पर अर्णव कुमार और बालिका वर्ग में रिमझिम कुमारी विजेता, मुसवा नवाज उपविजेता और तीसरे स्थान पर खुशबू रही। मौके पर सत्यम, अंकित तमखुवाला संजय सिन्हा, शशि सुमन, प्रणब दीवान, नरेंद्र जयदेव, भगवती पांडेय,केविन नाशकार,चंदन कुमार, विकाश यादव, सुर साधक मुकेश मिश्रा, पंड...