अल्मोड़ा, नवम्बर 15 -- राज्य स्तरीय विद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। बालक वर्ग में अंडर-19 और अंडर-17 में नैनीताल की टीम विजेता बनी है। वहीं, अंडर-14 में यूएस नगर ने जीत दर्ज की है। प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग का फाइनल मैच उधम सिंह नगर और नैनीताल के मध्य खेला गया। इसमें उधम सिंह नगर ने नैनीताल को 14-11 से हराया। वहीं, हार्ड लाइन मैच में देहरादून ने पौड़ी को पराजित कर तृतीय स्थान प्राया। अंडर-17 फाइनल मैच अल्मोड़ा व नैनीताल के मध्य हुआ। इसमें नैनीताल ने अल्मोड़ा को 14-25 से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उपविजेता अल्मोड़ा रही। हार्ड लाइन मैच में पौड़ी ने उधम सिंह नगर को 34-0 से हरा कर तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर-19 के फाइनल मैच में नैनीताल ने देहरादून को 33-07 से हराया। वहीं, हार्ड लाइन मैच पौड़ी ने टिहरी को...