चक्रधरपुर, अगस्त 6 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। वीर शहीद बालक राम मुंडा के शहादत दिवस पर बुधवार को केनके पंचायत भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। इसकी जानकारी वीर शहीद बालक राम मुंडा के छोटे भाई श्याम सिंह मुंडा ने दी। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। रक्तदान को लेकर पंचायत भवन में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा युवक पहुंचकर रक्तदान करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...