चक्रधरपुर, अगस्त 7 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के केनके पंचायत भवन में भारतीय जवान वीर शहीद बालक राम मुंडा की शहादत दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 52 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। शिविर का उद्घाटन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, झामुमो केंद्रीय सदस्य रामलाल मुण्डा, मुखिया श्याम सिंह मुंडा, पूर्व मुखिया दम्यंती मुंडा आदि ने वीर शहीद बालक राम मुंडा एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की आत्म शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम, सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता, ललित मोहन गिलुवा, बिश्राम मुं...