मऊ, अगस्त 16 -- मऊ, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वावधान में जिला प्रशासन के सहयोग से जिला खेल कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय बालक/बालिका क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 52 बालक एवं 30 बालिका प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें बालक वर्ग में राहुल राजभर और बालिका वर्ग में शिवांगी कन्नौजिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्रॉस कन्ट्री रेस का शुभारंभ पुलिस लाइन से अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। जिसका समापन डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम हुआ। बालक वर्ग में प्रथम राहुल राजभर, दूसरे धीरज कन्नौजिया, तीसरे विजय यादव, चौथे अनिल यादव, पांचवे असरफ अली और छठे स्थान पर सामन्त कुमार रहे। वहीं बालिका वर्ग में पहले स्थान पर शिवांगी कनौजिया, दूसरे अर्चना यादव, तीसर...