फतेहपुर, नवम्बर 16 -- फतेहपुर। क्रीडा भारती द्वारा जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में बिंदकी व बालिका वर्ग में फतेहपुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं आयोजकों द्वारा विजेता टीम को प्रमाणपत्र के साथ ही ट्राफी प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की। शहर के एक विद्यालय में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में जिले की विभिन्न टीमों ने हिस्सेदारी निभाई। विभाग प्रचारक शिवशंकर ने कहा कि प्रतियोगिताओं से बच्चों में खेल भावना का संचार तो होता ही है साथ ही उनकी शारीरिक दक्षता को भी मजबूती मिलती है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में कंपटीशन की भावना का विकास होने के कारण बच्चे आगे चलकर तरक्की की राह पकड़ते हैं। लक्ष्मण अवार्डी रविकांत मिश्रा ने कहा कि बच्चों के शारीरिक विकास के लिए समय-समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन...