मिर्जापुर, अगस्त 19 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के करजी गांव में जन्माष्टमी के अवसर पर रविवार को दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालिका वर्ग के 800 मीटर दौड़ में बियरही की सपना प्रथम, खुशी द्वितीय एवं अनीता सुरहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में प्रवेश कुमार बियरही प्रथम, अमन करजी द्वितीय एवं पवन करजी तृतीय रहे। 1600 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में अंशु परशुराम प्रथम, हरिश्चंद्र प्रजापति बियरही द्वितीय एवं अजीत कुमार चुनार तृतीय और 5000 मीटर दौड़ में मोनू बियरही प्रथम, अभय कुमार मचखानी द्वितीय एवं प्रतीक बियरही तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम को फर्राटा फैन, द्वितीय को एंड्रॉयड मोबाइल फोन एवं तृतीय को बैग प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। चार से दस स्थान प्राप्त करने वाल खिलाड़ियों को मेडल एवं स्मृति चिन्ह ...