सुल्तानपुर, मई 7 -- विश्व एथलेटिक्स दिवस पर प्रतियोगताओं का आयोजन भदैंया, संवाददाता। विश्व एथलेटिक्स दिवस पर बुधवार को जूनियर हाई स्कूल बभनगवां में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में पवन प्रथम, अनुभव द्वितीय,आदित्य तृतीय तथा बालिका वर्ग में कोमल प्रथम, नंदिनी द्वितीय तथा प्रज्ञा तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को हेडमास्टर नीलम यादव ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर निशा सिंह, आनन्द कुमार मौर्य, दिनेश कुमार मौर्य, शिवदयाल उपस्थित रहे वहीं भदैंया ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर में गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालक वर्ग में मंजीत प्रथम, ऋषभ द्वितीय और अभय प्रताप सिंह तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में रिचा यादव प्रथम, सोनाक्षी यादव द्वितीय तथा लवी पाल तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को प्र...