गुमला, नवम्बर 6 -- गुमला, प्रतिनिधि । जिला मुख्यालय के सिसई रोड स्थित संत पत्रिक मैदान में आयोजित तीन दिनी बिशप माइकल मिंज मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन गुरुवार को हुआ। बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में कोनबीर नवाटोली को हरा कर चिल्ड्रेन टीम घाघरा 5-4 से पेनल्टी शूटआउट में विजेता बनी,जबकि बालिका वर्ग में संत पीयुष रामपुर कामडारा ने संत पत्रिक गुमला को 1-0 से पराजित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर थाना प्रभारी महेंद्र कुमार करमाली और विशिष्ट अतिथि बिशप लिनुस पिंगल एक्का थे। टूर्नामेंट में कुल 19 टीमों ने भाग लिया। जिनमें 14 बालक और पांच बालिका टीमें शामिल थीं। विजेता टीमों को मेडल व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलकूद जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास लाता है। मौ...