गुमला, नवम्बर 29 -- कामडारा, प्रतिनिधि। मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वावधान में शनिवार को कामडारा मिशन मैदान में स्व.सलोमी सुरीन मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्व.सलोमी सुरीन की पुत्रवधू कनाडा निवासी विंडी और विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य दीपक कंडूलना मौजूद रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ विंडी ने हॉकी से गेंद को कि क मारकर किया। प्रतियोगिता में अंडर-16 बालक वर्ग में संत अलोईस उच्च विद्यालय टुरुंडू बनाम ग्लोसप मेमोरियल उच्च विद्यालय कामडारा के बीच मुकाबला हुआ। निर्धारित समय तक दोनो टीम बराबरी पर रही है। ग्लॉसप मेमोरियल ने संत अलोईस उच्च विद्यालय टुरुंडू को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं बालिका वर्ग में डे बोर्डिंग कामडारा ने डे बोर्डिंग गोविंदपुर को 2-0 से पर...