लातेहार, जून 23 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में शिक्षा विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय स्कूली लिटिल चैम्पस अंडर -12 बालक -बालिकाओं के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिया का सोमवार को आयोजन किया गया। बरवाडीह रेलवे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि जिप सदस्य संतोषी कुमारी, उपप्रमुख बिरेन्द्र जायसवाल और ईश्वरी सिंह ने उद्घाटन किया। फुटबॉल टूर्नामेंट में बालक वर्ग में गम्हरिया मवि की टीम ने कन्या मवि टीम को एक गोल से पराजित किया। वहीं बालिका वर्ग में कन्या मवि ने गम्हरिया मवि की टीम को एक गोल से शिकस्त दी। इन दोनों टीम के खिलाड़ियों को उक्त मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रभारी बीपीओ जितेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों विजेता टीम जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए चयन हुए हैं। टूर्नामेंट में गम्हरिय...