गुमला, जून 21 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड में प्रथम लिटिल चैंप फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार को जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा और फादर सुरेश टोप्पो द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में मेरी लकड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। अंडर-12 बालक वर्ग में आरसी एमएस कटकाही ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। वहीं बालिका वर्ग में जीयूएमएस कुटवा विजेता रही। मौके पर मेरी लकड़ा ने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चे आत्मविश्वास और पहचान दोनों प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने इस आयोजन को बच्चों के लिए कौशल और प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच बताया। फादर सुरेश टोप्पो ने टूर्नामेंट के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका उद्देश्य बच्चों को खेलों के प्रति प्रेरित करना और उनमें खेल भावना का विकास करना है। कार्यक्रम में खि...