अमरोहा, अगस्त 7 -- बुधवार को चौधरी बिहारी सिंह त्यागी कन्या इंटर कॉलेज में संकुल स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई। शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक ब्रह्मदत्त त्यागी, संरक्षक डा.सुरेंद्र सिंह त्यागी एवं प्रधानाचार्य अनीता शर्मा ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग के बीच हुई। सब जूनियर बालक वर्ग में बॉबी, जूनियर बालक वर्ग में हर्षित नागर एवं सीनियर बालक वर्ग में रितेश कुमार विजयी रहे। सब जूनियर बालिका वर्ग में अग्रिमा शर्मा, जूनियर बालिका वर्ग में सलोनी एवं सीनियर बालिका वर्ग में शाईस्ता विजयी रहीं। विजेता खिलाड़ी गुरुवार को प्रस्तावित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। सभी विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय प्रबंधक ब्रह्मदत्त त्यागी ने शुभकामना दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...