बरेली, नवम्बर 13 -- 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी अंडर-17 वॉलीवॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी यूपी के बालकों व बालिकाओं ने दूसरा मुकाबला भी जीत लिया। बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लक्षद्वीप की टीम को दो सेट के अंतर से हराया। वहीं बालिका वर्ग में भी यूपी की टीम ने उत्तराखंड को दो सेट से हराया। मंडलीय क्रीड़ा सचिव नईम अहमद ने बताया कि बुधवार को देर रात तक कुल 54 मुकाबले खेले गए। जीआईसी ग्राउंड में हो रही 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी अंडर-17 वॉलीवॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुझवार को दर्शकों की भीड़ रही। इंवर्टिस यूनिवर्सिटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पार्थ गौतम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खिलाड़ी जहां अपनी टीम को जीतने के लिए प्रयास करते दिखे वहीं दर्शकों की तालियां खिलाड़ियों में जोश भरने का काम कर रही थी। ...