भागलपुर, मई 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर बैडमिंटन हॉल में चल रही बैंडमिटन प्रतियोगिता में सोमवार को सेमीफाइनल मुकाबले के अलावा ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबले खेले गए। पिछले साल के खेलो इंडिया यूथ गेम्स बैडमिंटन की चैंपियन महाराष्ट्र बालिका डबल्स की जोड़ी श्रावणी वालेकर व तारिणी सूरी को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। कांटे की टक्कर में तमिलनाडु की जोड़ी अनन्या अरूण व अंजना मणिकंदन ने महाराष्ट्र की जोड़ी को 14-21, 21-18, 21-18 से हराया। महाराष्ट्र की दोनों जोड़ी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दूसरे शिफ्ट में ब्रॉन्ज मेडल के लिए तेलंगाना की लक्ष्मी रिद्धिमा देवीनेनी व सूर्यानेनी के साथ भिड़ीं। इस मैच में भी महाराष्ट्र की जोड़ी के कुछ प्वाइंट दबाव के कारण हाथ से निकल गए, लेकिन खुद ...