खगडि़या, मई 25 -- बेलदौर । एक संवाददाता तेलिहार पंचायत के गाइड बांध के निकट से सोमवार से लापता बालक बालिका का शव नहीं मिलने पर परिजनों को कई तरह की चिंता सता रही है। घटना के छठे दिन भी दोनों का शव नदी में घटना स्थल से लेकर कुर्सेला तक खोज करने के बाद भी नहीं मिलने पर परिजनों को आशंका सता रही है, कि संभवत: दोनों बालक व बालिका को किसी के द्वारा साजिश के तहत लापता कर दिया गया है, जो कि जांच का विषय बनता है। बताया जाता है कि घटना के दिन किसी के द्वारा बच्चों को नदी में डूबते देखे जाने की खबर नहीं है। दोनों बच्चे अपने घर के निकट खेल रहे थे। दोनों बच्चों के कई घंटे तक नहीं मिलने पर परिजनों को आशंका हुई कि संभवत: दोनों नदी की तेज धारा की शिकार हो गई। सूचना पर अंचल प्रशासन ने लगातार तीन दिनों तक एसडीआरएफ की टीम के साथ ही स्थानीय गोश्तखोर से गायब ...