गुमला, जुलाई 11 -- गुमला, प्रतिनिधि। प्रमंडलस्तरीय सुब्रतों मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में मेजबान गुमला की टीमें बालक-बालिका अंडर-17 व अंडर -15ब्वायज के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। शुक्रवार को संत इग्नासियुस के जुबली स्टेडियम में खेले जाने वाले बालक अंडर-17 के खिताबी मुकाबले में संत इग्नासियुस गुमला व सिमडेगा की टीमें आमने-सामने होगी। वहीं बालक अंडर-15 के फाइनल में मेजबान गुमला की भिड़ंत रांची के साथ होगा। जबकि बालिका अंडर-17 में गुमला व खूंटी की टीमें खिताब के संघर्ष करते दिखेंगी। आज द. छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय सुब्रतों मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के साथ प्रमंडल चैम्पियन की टीमें सामने होगी और उन्हें राज्यस्तरीय सुब्रतों में प्रमंडल के प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा। झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में आयोजित प्र...