चंदौली, नवम्बर 8 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। हॉकी के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला हॉकी खेल संघ एवं जिला खेल कार्यालय की ओर से शुक्रवार को इंडियन इंस्टीट्यूट के खेल मैदान में बालक-बालिका हॉकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपना दमखम दिखाया। इंडियन इंस्टीट्यूट के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में बालक और बालकओं की कुल दस टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें 6 टीम बालकों की और चार टीम बालिकाओं की रही। हॉकी खेल में बालिकाओं की सहदेव की टीम ने 1 -0 से चंदौली की टीम को हराकर विजेता रही। वहीं बालक हॉकी खेल में चंदौली की टीम ने 1-0 से एसबीएम की टीम को हराकर जीत हासिल की। प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग में विजेता एवं उपविजेता टीम को ...