आरा, जुलाई 4 -- तरारी, संवाद सूत्र। बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई भोजपुर एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से तरारी प्रखंड मुख्यालय सहित जेठवार व सेदहा पंचायत में कला जत्था के कलाकारों की ओर से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। रंगकर्मियों ने यही हमारे भविष्य नुक्कड़ नाटक दिखा बाल संरक्षण पर लोगों को कानूनी बारीकियों की जानकारी दी। कार्यक्रम जिला बाल संरक्षण इकाई भोजपुर के सहायक निदेशक आलोक कुमार गौतम की देखरेख में किया जा रहा है। सहायक निदेशक ने बताया कि समाज कल्याण विभाग का लक्ष्य जिले के सभी बालक - बालिकाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। इस उद्देश्य से बाल संरक्षण कानून का प्रभावी कार्यान्वयन करना है। उनके हितार्थ विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देनी है। विद्या कला उत्थान के कलाकार रूबी सिंह, नागे...