गुमला, नवम्बर 14 -- गुमला, संवाददाता। विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में शैक्षणिक उन्नयन और विद्यालय प्रबंधन की गुणवत्ता को लेकर दो दिनी प्रधानाचार्य बैठक का आयोजन किया गया। प्रथम दिन की बैठक में ए श्रेणी के प्रधानाचार्यों और सभी विभागों के प्रमुखों शिक्षा पद्धति, शैक्षणिक नवाचारों और विद्यालय संचालन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विमर्श किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या भारती के उपाध्यक्ष अवनीश भटनागर, उत्तर पूर्व क्षेत्र के संगठन मंत्री ख्यालीराम, विद्या विकास समिति के सचिव नकुल शर्मा, स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकिशोर रजक और सचिव विजय बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की। मुख्य वक्ता अवनीश भटनागर ने अपने संबोधन में कहा कि विद्या भारती केवल विद्यालयों का समूह नहीं, बल्कि समाज जागरण ...