हरदोई, अगस्त 5 -- हरदोई, संवाददाता। कोतवाली देहात में सोमवार की शाम को दो वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में 12 वर्षीय बालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। हालांकि पुलिस का दावा है कि शुरुआती जांच में यह घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। विस्तृत जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। रेलवेगंज का एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ कोतवाली देहात क्षेत्र के मोहल्ले में किराए से रहता है। पीड़ित का आरोप है की 27 जुलाई को उसकी दो वर्षीय पुत्री मकान मालिक की बेटी के साथ नीचे खेल रही थी। इसी बीच पड़ोसी का 12 वर्षीय बालक उसके घर में घुस आया। मकान मालिक की बेटी घर में चाऊमीन बनाने अंदर चली गई। इसी बीच 12 वर्षीय बालक ने दो वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। कोतवाल विनोद कुमार ने बताया की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। प्रथम दृष्ट...