सीतामढ़ी, अगस्त 13 -- पुपरी। अभिभावक की लापरवाही से एक बालक की जान सांसत में उस समय पड़ गया, जब पांच रुपए का सिक्का निगल गया। सिक्का निगलने से बीमार बालक नानपुर के सिरसी गांव निवासी नजरुल अंसारी का पुत्र नजरें आलम 02 वर्ष को इलाज के लिए एसडीएच, पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक के द्वारा समुचित उपचार के बाद बीमार बालक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया है। डॉ कुलदीप चौधरी ने बताया कि बालक के श्वास नली में पांच रुपए का सिक्का फंसा हुआ है। जिसका इलाज संभव नही था। जिस वजह से उसे रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...