हमीरपुर, दिसम्बर 20 -- मौदहा, संवाददाता। कस्बे के सेन्ट पाल्स स्कूल में चल रहे चार दिवसीय उत्सव ज्योतिफेस्ट कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईओएस ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके उपरांत बाल कीड़ा प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। कालेज के उत्कृष्ट सेवा में 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सेंटपाल स्कूल में बाल कीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक महेश कुमार गुप्ता ने किया। क्रीड़ा प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में अर्सउद्दीन प्रथम, आदित्या कुमार द्वितीय रहे, 50 मीटर दौड़ प्राइमरी बालक वर्ग में हसन खान प्रथम, अयानुद्दीन व उस्मान द्वितीय रहे, ।50 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में इराम प्रथम, अन्या सोनी द्वितीय रही। इसी प्रकार 100 मीटर दौड़ सीनियर वर्ग बालिका में उम्मूलवाला प्रथम, आयशा व निजामी द्वित...