कानपुर, अक्टूबर 29 -- बालक को उसकी मां ही धर्म, सत्य व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है। मंगलवार को झींझक कस्बे में श्रीमदभागवत कथा में ध्रुव व प्रहलाद चरित्र का वर्णन करते हुए आचार्य ने यह उद्गार व्यक्त किए गए। इस मौके पर वैदिक मंत्रों के साथ श्री विष्णु महायज्ञ में आहुतियां डाली गईं। सनातन धर्म प्रचार समिति के तत्वावधान में पोरवाल गली झींझक के दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ में आचार्य सत्यम बाजपेई ने वैदिक मंत्रों के साथ आहुतियां डलवाईं। यहां पहुंची महिलाओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के बाद परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का रसास्वादन किया। इस मौके पर आचार्य अमरदीप अवस्थी ने धु्रव चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि जीव जब सुनीति की उपेक्षा कर अपनी रुचि के अनुरूप आचरण करता है तो वह धर्म व न्याय के मार्ग से भटक जाता है...