प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 20 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। बालक को टक्कर मारकर भाग रही कार का कुछ लोगों ने दूसरी कार से पीछा कर लिया। इस दौरान दोनों कार में टक्कर हो गई और वे सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेते हुए घायल को अस्पताल भेज दिया। कंधई थाना क्षेत्र के रखहा बाजार निवासी अनीस अहमद के घर रविवार को लड़की की शादी से पहले ही शनिवार रात रिश्तेदार जुटे थे। रात करीब 12 बजे रिश्तेदार भोजन कर रहे थे। इसी दौरान अंतू थाना क्षेत्र के गौराडांड़ निवासी नौशाद का बेटा चार वर्षीय उजैद खेलते हुए सड़क के पास पहुंच गया। तभी प्रतापगढ़ से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। किशोर को टक्कर लगते ही महुली निवासी मो. वसीम ने अपनी कार से पीछा किया। मौलानी के गांव के पास दोनों कार में टक्कर हो गई और वे सड़क किनारे गड्ढे ...