एटा, जनवरी 31 -- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेनाकलां पर आठ वर्षीय प्रशांत को इंजेक्शन लगाने वाले वार्ड ब्वाय को स्वास्थ्य विभाग ने निलंबित कर दिया है तो फार्मासिस्ट की वेतन वृद्धि रोक दी है। मामले की जांच को गठित की गई दो सदस्यीय टीम की जांच आख्या पर शुक्रवार को सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने यह कार्रवाई की है। सीएमओ ने बताया कि ब्लॉक सकीट क्षेत्र के गांव नगला सुभान निवासी आठ वर्षीय प्रशांत पुत्र सुभाष सिंह की मौत हो गई थी। मृत बच्चे के परिजनों ने पीएचसी सेनाकलां पर बच्चे को गलत इंजेक्शन लगाने से मौत होने का आरोप लगाया गया था। परिजनों के आरोप के मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की गई। टीम ने जांच कर अपनी आख्या उनको सौंपी है। जांच आख्या पर प्रशांत को इंजेक्शन वार्ड ब्वाय जोगराज ने लगाना बताया गया है। इस पर वार्ड व्बाय को निलंबित ...