फिरोजाबाद, नवम्बर 17 -- न्यायालय ने बालक को अगवा कर उसकी हत्या करने के दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। उन पर अर्थदंड भी लगाया है। कश्मीरी गेट थाना रामगढ़ निवासी राशिद पुत्र असलम का छह वर्षीय पुत्र अबूजर 19 दिसंबर 2023 को अचानक लापता हो गया था। बालक का क्षत-विक्षत शव दूसरे दिन एक अर्ध निर्मित मकान में टैंक से बरामद हुआ। इस मामले में बिलाल पुत्र अनवार निवासी कश्मीरी गेट व हाशिम पुत्र गफूर, निवासी कोहिनूर रोड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।मुकदमा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश डीएए कोर्ट संख्या दो सर्वेश कुमार पांडेय की अदालत में चला। गवाही तथा साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने दोनों को 364/120 बी तथा 302/120 बी का दोषी मानते हुए जीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ उन पर दो दो लाख रुपया अर्थ दंड भी आरोपित किया है। अर्थद...