अलीगढ़, जुलाई 1 -- बालक के स्कूटी छूने पर चले लाठी डंडे,तीन पर मुकदमा -मारपीट में महिलाओं समेत चार घायल,अस्पताल में कराया भर्ती -बन्नादेवी थाना क्षेत्र के गांव लक्षिमपुर का मामला अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद बन्नादेवी थाना क्षेत्र के गांव लक्षिमपुर में बालक के स्कूटी छूने पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चल गए। मारपीट में महिला समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित की तहरीर पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव लक्षिमपुर निवासी भारती ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उनका भांजा शुक्रवार को घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच उसने पड़ोसी की स्कूटी को छू लिया। यह देख पड़ोसी ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसके परिजन आ गए। गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से हमला कर ...