श्रावस्ती, मई 20 -- जमुनहा। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देकर दो युवकों पर उसके सात वर्षीय पुत्र के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि दोनों युवक उसके पुत्र को खेलने का बहाना बनाकर अपने साथ बुलाए और उसे आपने चाचा के घर ले गए। जहां बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। बालक रोते हुए मां के पास पहुंचा और घटना की जानकारी दी। जिसके बाद महिला ने जमुनहा पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत की। महिला ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। चौकी प्रभारी योगेंद्र बाबू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...