फिरोजाबाद, अगस्त 4 -- फरिहा में रविवार को एक बालक को समुदाय विशेष के युवक ने पकड़ लिया और रुपये मांगे। नहीं देने पर उसके मुंह पर टायलेट कर दी और फिर मारपीट की। दो बार यही हरकतें करते हुए युवक ने चाकू से बालक का गला काटने की धमकी दी। बालक ने घर पर पहुंचकर घटना जानकारी दी। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। थाना फरिहा क्षेत्र में मोहल्ला गांगनी दरवाजा निवासी महिला ने आरोप लगाया है कि उसका बेटा बढ़ई को लेने के लिए जा रहा था लेकिन उसके नहीं मिलने पर लौटकर आते समय सोहेल पुत्र चांद बाबू निवासी गांगनी दरवाजा ने उसे पकड़ लिया। उसकी गर्दन को पकड़कर आरोपी युवक बालक को सुनसान स्थान पर ले गया और उसके साथ मारपीट की। युवक ने बालक से 100 रुपये की डिमांड की। जब बालक ने कहा कि उसके पास रुपये नहीं है तो आरोपी ने बालक के मुंह पर टायल...