एटा, मई 16 -- बालक की हत्या के मामले में मिरहची पुलिस संदिग्ध के खिलाफ सबूत की तलाश में जुटी है। इस पर पुलिस को काफी शक है। उसके खिलाफ अभी तक पुलिस कोई अहम सबूत नहीं तलाश कर पाई है। दूसरी तरफ ग्रामीणों के गुस्से के आगे संदिग्ध को पुलिस को छोड़ना भी पड़ा था। हालांकि पूरे मामले में तीन संदिग्धों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है उनसे भी पूछताछ चल रही है। बता दें कि बुधवार को थाना मिरहची के गांव आलमपुर निवासी 12 साल के बालक अनुज पुत्र सुनील की बाग के पास नकाबपोश युवक ने चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। दो साथियों ने भागकर अपनी जान बचाई थी। गांव पहुंचकर बच्चों ने घरवालों को पूरी जानकारी दी थी। मामले में मां ने अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। गुरूवार को घरवालों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव दफनाने से इंकार कर दिया था...