शाहजहांपुर, मार्च 14 -- तिलहर, संवाददाता। बाबूपुर गांव में बालक रंजीत हत्याकांड मामले में परिजनों ने पुलिस पर तहरीर बदलवाकर दो आरोपियों को बचाने तथा आरोपी के स्कूल पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर तिलहर निगोही मार्ग पर बालक का शव रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों की पुलिस से कई बार नोकझोंक हुई। विधायक सलोना कुशवाहा ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। वहीं, पुलिस के दोनों आरोपियों के नाम विवेचना में शामिल करने के आश्वासन पर करीब तीन घंटे के बाद जाम खुला। गुरुवार को बालक रंजीत का शव पोस्टमार्टम होने के बाद परिवार के लोग गांव लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में डड़िया बाजार के सामने तिलहर निगोही मार्ग पर परिजनों ने रंजीत का शव रख दिया और जाम लगा दिया। इसके बाद उनके गांव के तमाम लोग भी आ गए जो सड़क पर लेट गए। ...